Type Here to Get Search Results !

Trending

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now
रिपोर्टर बनने के लिए आवेदन करें Apply Now

छत्तीसगढ़ी फिल्म "मांग सजा दे सजना" 1 मार्च से प्रदेश के 11 सिनेमाघरों में धूम मचाएगी

 छत्तीसगढ़ 24 लाइव

रिपोर्टर दीपक कुमार 

भिलाई।  बैगा ग्रुप राजनांदगांव की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना आगामी 1 मार्च को छत्तीसगढ़ के 11 सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस दौरान भिलाई के सुपेला इंडियन कांफी में प्रेसवार्ता में फिल्म के निर्माता राजेश मारू ने बताया की फिल्म उनकी यंह फिल्म मांग सजा दे सजना एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें दर्शकों को इमोशन, एक्शन, सस्पेंस और कॉमेडी के साथ सुमधुर छत्तीसगढ़ी गीत सुनने का अवसर मिलेगा । इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को भी साकार करने का प्रयास किया गया है ।



फिल्म में छतीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार जीत शर्मा, श्रेया पारकर, चेतन शर्मा, सृष्टि देवांगन, चंद्रहासबघेल, मुकेश पिपरिया, नवीन देशमुख, कमलेश सिमनकर, तेजराम देवांगन, दिलीप वैष्णव, विनोद गौतम औरशीतल रामटेके के साथ स्थानीय मंझे हुए कलाकारों ने सहभागिता की है । फिल्म का निर्देशन रोहित चंदेल ने कियाहै । सह निर्देशक मुकेश चंदेल हैं । फिल्म के गीत सुप्रसिद्ध गीतकार हर्ष कुमार बिंदु और कन्हैया आजाद ने लिखाहै । फिल्म का संगीत श्यामलेंदू हाजरा, तरूण गडपायले और सौरभ महतो का है । फिल्म के नृत्य निदेशक चंदनदीप हैं । छायांकन और संपादन वासु का है । फिल्म के गीतों को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक विनोद व्म्मा, श्रीमतीकविता वासनिक, सुनील सोनी, मुनमुन चक्रवर्ती, देविका, चंपा निषाद, ऋ्रांति कार्तिक और गीतांजलि साहू ने स्वरदिया है । इस फिल्म का बैकग्राउंड संगीत सूरज महानंद ने दिया है । साउंड नीरज वर्मा का है । प्रचार प्रसारसहयोगी यू ट्यूब चैनल सुंदरानी वीडियो है । युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए फिल्म में एक आइटम सांग भी रखागया है । यह पफिल्म छत्तीसगढ़ की हसीन वादियों में फिल्माई गई है /फिल्म के निर्माता श्री मारू ने बताया कि इसमनोरेंजक फिल्म में दर्शकों को वह सब देखने को मिलेगा जिसके वे आकार्क्ष हैं । फिल्म में किसकी मांग सजेगीऔर कौन मांग सजाएगा, यह सिनेमाघर में जाने के बाद ही दर्शकों को पता चलेगा ।


फिल्म के निर्माता राजेश मारू ने बताया की यह फिल्म एक मार्च से श्री कुष्णा टाकीज राजनांदगांव, कृष्णामेट्रो सक्ति, चंद्रा टाकीज भिलाई, अप्सरा टाकीज दुर्ग, प्रभात टाकीज रायपुर, विनय टाकीज बालोद, देव श्रीटाकीज धमतरी, शिव टाकीज बिलासपुर, निहारिका टाकीज कोरबा प्रदर्शित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
रिपोर्टर बनने या पोर्टल पर विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें 8959599895 पर।
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।